महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता सीता पत्नी रामप्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घर में खाना बना रही थी तभी पड़ोसी दबंग घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कट्टा लहराया और लाठी से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।