ईसाई समुदाय के द्वारा शोमवार को अपने इष्ट देव प्रभु ईशा मसीह की माता मां मरियम का जन्मदिन काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुसाबनी नंबर 01 स्थित संत बार्बरा चर्च में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में झामुमो नेता सोमेश सोरेन भी शिरकत किये। क्रिश्चियन एसोसिएशन के द्वारा इनका स्वागत किया गया।