भोपाल के ईटखेड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय छात्र ओम अहिरवार की मौत हो गई। वह लांबाखेड़ा इलाके का निवासी था और प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के मुताबिक ओम घर में खेल रहा था, तभी गेट की लोहे की चौखट में उतरे करंट की चपेट में आ गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|