नगर परिषद कुक्षी के विजय स्तंभ दरगाह के पास स्थित पानी की टंकी का आउटलेट पाइप फूट जाने से पिछले 5 दिन से पानी की सप्लाई बंद है. सुधार कार्य सारा सामान नगर परिषद कुक्षी को उपलब्ध होने पर एवं इंदौर से फिटिंग के लिए टीम भी कुक्षी पहुंच चुकी है लेकिन पानी की टंकी में चार मधुमक्खी के छत्ते होने से यह सुधार कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है