कोतवाली थाना परिसर में मंगलवार शाम करीब 6 बजे सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पथ संचलन और ईद-ए-मिलाद को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर डीएसपी सुनील झाझड़िया और कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में मनाए जाएं।