बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर नगर पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर स्थित कटघरे की दूकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये के समान एवं नगदी की चोरी कर ली। घटना बुधवार की देर रात में कालीस्थान चौक से उतर स्थित राजेश स्वर्णकार के कटघरे की पान दूकान में खंती (छोलनी) से दूकान के अगले भाग को तोड़ कर लगभग बीस से तीस हजार रुपये समान की चोरी कर ली। कटघरा को तोड़ने