लगातार हो रही बरसात को लेकर जहाँ आम लोगो को कभी कभी परेशानी हो जाती हैं तो कभी बरसात होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिलती हैं वही किसानों को इस बरसात का काफी फायदा मिल रहा हैं ! किसानों का कहना हैं कि इस तरह की बरसात का उन्हें फायदा हो रहा हैं लेकिन अगर ज्यादा बरसात हो जाती हैं तो खेतो मे खड़ी उनकी धान की फसल को काफी नुकसान हो सकता हैं !