आशापुरा माताजी मंदिर के पास तालाब हो रहा है गंदा दर्शनार्थियों को होगी परेशानी डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड अंतर्गत निठाउवा गामडी स्थित मां आशापुरा शक्तिपीठ पर नवरात्रि के नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ किया जा रहा है। इस दौरान निठाउवा गामडी मां आशापुरा शक्तिपीठ के पास स्थित तालाब अत्यंत गंदा दिखाई दे रहा है ग्राम पंचायत निठाउवा गामड़ी अंतर्गत आने