बभनी थाना क्षेत्र के धनबहवा टोला में शनिवार की रात हुई तेज बारिश में एक मकान ढह गया। मकान में सो रहे तीन लोग मूलदेव की पत्नी 25 वर्षीय हीरामती, पुत्री सरस्वती और पुत्र सुनील मलबे में दब गए। जिन्हें हल्की फुल्की चोटें आई है।बताया जा रहा है कि शनिवार रविवार की मध्यरात्रि लगभग दो बजे कच्चा मकान एकाएक ढह गया।