विष्णुगढ़ प्रखंड के उच्चाघाना स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को लगभग 11 बजे 1.30 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया। डीएमएफटी मद से होने वाले इस प्रोजेक्ट में कमरों की मरम्मत, नए कक्ष निर्माण, बाउंड्री वॉल, शौचालय, पेयजल और रंग-रोगन की व्यवस्था की जाएगी।