चौरसिया समाज मैंहर के तत्वाधान राममंदिर प्रांगण में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है।जहां एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेश घई आरती में शामिल होने के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई थी। उसी क्रम सिद्धशक्ति पीठ मा शारदा के प्राधान सेवक एवं पूजारी नितिन महाराज (बब्बा जी)भगवान गणेश की महाआरती में हुए सामिल।