दतिया जिले में शनिवार शाम से हो रही भारी बारिश के चलते भांडेर की पहूज नदी उफान पर आ गई है। जिससे पहूज नदी पर बना छोटा रिपटा पुल पूरा डूब गया है। जिसकी सूचना भांडेर पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची भांडेर पुलिस के द्वारा बेरीगेट लगाकर आवागमन बंद किया, और लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि नदी पर बहाव तेज है किसी भी स्थिति में नदी पार न करें।