नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विधानसभा में पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। विधायक की बात पर संसदीय कार्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में नवलगढ़ में एडीजे कोर्ट प्रारंभ करने की कोशिश की जाएगी।