तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा में शहीद ग्राम में शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी है. तरियानी छपरा मुखिया अर्पणा सिंह शनिवार सुबह 11 बजे कार्यक्रम की अध्यक्षता की है. बताई की 20 अगस्त 1942 को तरियानी छपरा में दस वीर सपूत अपने प्राणों की बलि दे दी थी. इस दौरान शहीदों को पुष्प अर्पित कर झंडतोलन किया गया है. इस दौरान शहीद की पत्नी भी मौजूद थी।