ग्राम मताना के दर्जनों किसान आज गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब मोहन बड़ोदिया तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों ने बताया कि कम वर्षा एवं पिला मोजेक वायरस के कारण गांव की सोयाबीन की जोकि मुख्य फसल 80% नष्ट हो चुकी है। अतः तहसीलदार महोदय से निवेदन है, कि फसल का सर्वे कराकर शासन द्वारा उचित मुआवजा एवं बीमा दिया जाए नहीं तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंग