अलीराजपुर नगर में हरसोला समाज भवन में भागवत सप्ताह के अन्तर्गत आज पांचवें दिन नंद उत्सव के साथ शनिवार शाम 6:00 बजे गिरिराज का सुंदर वर्णन किया गया। व्यास पीठ पर विराजमान शास्त्री श्री कान्हा कोशिकजी मथुरा,जतिपुरा के द्वारा गिरिराज बाबा का सुंदर वर्णन कर सभी श्रोताओं से आग्रह किया कि गोमाता की सेवा जरुर करे गोमाता की सेवा करने से सीधे भगवान से जुड़ जाता है।