मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर में स्टंटबाजी की सारी हदें पार हुई है। स्टंटबाजी की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई है। रील बनाने के चक्कर में फ्लाईओवर के आर्च पिलर पर युवक चढ़ गए। एक साथ कई युवक आर्च पिलर पर चढ़कर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं। मामले का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में आर्च पिलर पर बैठकर युवक मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।