बिरखेरा मोड के समीप कुएं में मिले युवक की शिनाख्त सिम के दूसरे फोन में डालते ही हो गई। सास मुनकी ने आकर मृतक की शिनाख्त दामाद के रूप में की। धुंधपुर निवासी मुनकी निषाद ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रामजानकी की शादी जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव के मजरा कुटी के डेरा निवासी कुल्लू निषाद 38 वर्ष पुत्र जगजीत निषाद के साथ की थी। गत रविवार को कल्लू घर से 5000