25 अगस्त सोमवार दोपहर 2 बजे तेलीबांधा स्थित बेबीलोन् कैपिटल के पास कार सवार का खौफनाक हरकत सामने आया, जिसमे कार मे मामूली खरोच लगने पर स्कूली बच्चे पर स्टिक से मारपीट कर पैसा भी वसूल लिया, दरअसल,राजधानी रायपुर में सड़क पर चल रहे एक बालक के साथ हैरान करने वाली घटना घटित हुई है। मामूली सी गाड़ी टच हो जाने की वजह से कार चालक ने उस पर न केवल हमला किया, बल्कि उसे