खेतों में हुए जल जमाव से हरपुर में 100 बीघा धाम की फसल डूबने से किसान निराश हैं. किसानों ने सरकार से अभिलंब मुहावरे की मांग की है. किसानों का आरोप है कि बेलहरनी नदी की डांड की खुदाई अधूरी छोड़ दी गई है.ठेकेदार ने मनमानी तरीके से आधा अधूरा काम कर भुगतान उठा लिया है.जिससे जल निकासी पूरी तरह बंद हो गई है. किसान प्रदीप कुमार शत्रुघन यादव ने मुआवजे की मांग की है.