मंगलवार रात 8 बजे छकौड़ी लाल केवट 45 वर्ष जो की कोतमा से वापस अपने घर बदरा जाने के दौरान बनिया टोला के समीप बीच सड़क में अचानक आवारा मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।समाजसेवी एवं ट्रैफिक मित्र शिवांश सिंह ने घटनास्थल पहुंच घायल को अपने वाहन में कोतमा अस्पताल में भर्ती कराते हुए प्राथमिक उपचार कराया।