रायसेन जिले के बरेली उदयपुरा क्षेत्र में मूंग में जहरीला पेस्टीसाइड डालने के कारण बड़ रहे है कैंसर जैसी घातक बीमारी के मरीज ये हम नहीं कह रहे है ये तो जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कह रहे क्योंकि सबसे ज़्यादा मूंग की खेती बरेली उदयपुरा क्षेत्र में होती है तो उदयपुरा में कैंसर के 70 मरीज है बरेली में लगभग 35 मरीज है।