साहो घाटी के बीचों-बीच स्थित चंद्रशेखर महादेव मंदिर के उद्गगम स्थल कुनेला शिखर पर इस वर्ष राधा अष्टमी का स्नान नहीं होगा। उपतहसीलदार ने इस संदर्भ में बाकायदा आधिकारिक सूचना जारी की है। इस सूचना पर अमल करने का आह्वान भी लोगों से किया गया है। बहरहाल इसी कड़ी में शनिवार को चंद्रशेखर महादेव मंदिर के उद्गगम स्थल कुनेला शिखर पर कन्यापूजन कर क्षेत्र के लोगों की सुख