गुरुवार की सुबह 8 बजे पंचमुखी मन्दिर पर बरिष्ठ पत्रकार प्रमोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ,जिसमें निर्णय लिया गया कि कोई भी पत्रकार भृमित खबरे नही लगाएगा अपने पास खबर की फोटो विडियो जैसे सभी साक्ष्य रखे इसके साथ किसी के दवाव में खबरों को न रोका जाए,चाहे बो नेता हो या प्रसासनिक अधिकारी कितनी भी लालच दे कोई खबर नही रुकनी चहिए।