उपमंडल भोरंज के तहत पंचायत धिरड़ के गांव मझौ में एक गरीब परिवार पर अचानक आई आपदा ने संकट खड़ा कर दिया है। कृष्ण लाल पुत्र हेम राज के दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक कमरा धराशायी हो गया, जबकि दूसरा कमरा भी गिरने की कगार पर है।घटना से पीड़ित परिवार को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दूसरा कमरा भी जमींदोज हो जाता है।