गत सोमवार शाम वन गुर्जर अपने मवेशियों के साथ गंगोत्री हाईवे खट्टूखाल के पास डेरा डाले हुए थे। इस दौरान वन गुर्जरों व युवाओं के बीच किसी बात को लेकर झड़प गई। झड़प शांत होने कुछ देर बाद युवक झुंड बनाकर उनके डेरे पर पहुुंचे और बेरहमी पिटाई करनी शुरु कर दी। मारपीट का वीडियो जब गत मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने घटना की घोर निंदा की।