बाड़मेर जिले के सेड़वा क्षेत्र के पाधी का निवाण गांव में सरकारी स्कूल की 15 फिट ऊंची दिवार रविवार को अचानक गिर गई। स्कूल में छूटी होने के कारण बड़ी जनहानी होते हुए टल गई।दिवार को बन हुए एक साल से अधिक समय हुआ है, पिछले कई दिनों से जर्जर हालात में थी। फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह से कोई बड़ी घटना नही घटी है,