ग्रामीणों के शिकायत पर कृषि विभाग के द्वारा यूरिया के कालाबाजारी करने वाले पटेल कृषि केंद्र भानबेड़ा के संचालक के गोदाम को सील कर दिया गया है। शिकायत के अनुसार संचालक के द्वारा यूरिया बोरी को तीन से चार गुना अधिक दाम पर बिना पास मशीन के बिक्री किया करता था।