दमोह जिले के एक छोटे से ग्राम गोलापटी के युवा अग्निवीर सुनील सिंह ट्रेनिग करके पहली बार गांव पहुँचे। इस दौरान अग्निवीर श्री सिंह का ग्राम आने की खुशी में माता-पिता, ग्राम में हर्षोल्लास का माहोल रहा। दमोह जिले के एक छोटे ग्राम गोलापटी से यह पहले युवा हैं, जिनका चयन अग्निवीर में हुआ।