सुजानगढ़। आबकारी पुलिस ने अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दड़ीबा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तैतीस पेटी अवैद्य अंग्रेजी बीयर की बरामद की है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे पीओ राजेश कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सीआई सुभाष गोदारा के निर्देशन में बीदासर के दड़ीबा में वार्ड नं. 20 में स्थित एक मकान पर दबिश दी।