बिंदापुर इलाके मे UER -2 पर टोल टैक्स को लेकर आज एक महा पंचायत की गई। जिसमें पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी भी शामिल हुए और 12 गांव के प्रधान भी शामिल हुए। टोल टैक्स को लेकर चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली के इतिहास में कभी टोल टैक्स नहीं लगा। अब बकरवाला के ऊपर और बामडोली बृजवासन के सीमा के ऊपर टोल टैक्स लगा दिया गया है।