बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना तालाब में नहाते समय एक मजदूर डूब गया था, घटना सोमवार शाम की थी, रात अधिक होने से रेस्क्यू टीम को शव नहीं मिला था। मंगलवार सुबह 10 बजे तालाब से शव को एसडीआरएफ टीम निकाल लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।