प्रखंड क्षेत्र के मझौली पंचायत अंतर्गत जंगपुरा गांव में जहरीले सांप काटने से गुरुवार की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रात्रि 11 बजे की है। बेलसर ओ पी क्षेत्र के जगनपुरा गांव निवासी सुबोध महंतों खाना खाकर अपने दरवाजे पर मुंह धोने के दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया।