त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह प्रेक्षागृह पौड़ी में संपन्न हुआ। एडीएम पौड़ी ने विधिवत रूप से दोनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।