सुजानपुर नादौन मुख्य मार्ग गांव जीहन के पास मुख्य सड़क पर एक टिंबर से बड़ा बड़ा ट्रक पलट जाने के चलते बड़े वाहन आवाजाही के लिए प्रतिबंधित हुआ है घटना गुरुवार दोपहर की है यहां एक बड़ी गाड़ी जो टिंबर लेकर जा रही थी अचानक यू टर्न नजदीक ढाबों के पास जहां पास में ही डंगा इत्यादि लगाने का कार्य चालू था वहां पर यह ट्रक पलट गया ।