बलरामपुर में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। शनिवार शाम 4 बजे एसएसबी, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं कोयलाबास चौकी, गुरूग नाका, खबरी नाका और शुक्ली नाका सहित सभी प्रमुख सीमा चौकियों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। एसएसबी और पुलिस के जवान सोहेलवा जंगल में पैदल गश्त कर रहे हैं।