भांडेर तहसील के।पिपरौआ कलां गाँव मे एक दबंग व्यक्ति ने किसान के खेत का पानी निकलने का कटाव बंद कर दिया है। जिसको लेकर पीड़ित किसान ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुँचकर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत से शिकायत की हैं। शुक्रवार दोपहर 02 बजे पीड़ित किसान प्रीतम पुत्र सीताराम शर्मा ने बताया कि मेरे खेत का पानी नरोल निवासी मुकेश पुत्र राधाचरण के खेत से निकलता है।