पुलिस ने मारपीट कर मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान गोला के कोड़री निवासी सूरज कुमार व अंकित पाल के रूप में हुई। एसओ सुशील कुमार के मुताबिक, आरोपितों ने 30 अगस्त को एक दुकान पर जाकर मारपीट की थी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। आरोपितों के पास से मोबाइल फोन बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।