टोडारोड से धानोता की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजे एक विद्युत पोल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास सड़क पर गिर गया करंट प्रवाहित तार टूट कर सड़क पर गिर जाने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई गनीमत रही कि इस दौरान सड़क से किसी भी राहगीर के नहीं गुजरने से टला बड़ा हादसा यह वीडियो शाम 3:30 बजे सोशल मीडिया पर हुआ वायरल