कुल्लू जिला की सैंज घाटी के न्यूली-शैंशर रोड चनाहिड़ी कैंची के पास डंगा गिरने से सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है । जिससे कि ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सेब का सीजन जोरों पर है और सड़क बंद है। जिससे बागवानों को बहुत नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगो को आने - जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।