दीपावली और अगले दिन हुई आतिशबाजी के चलते सीकर के नानी बीहड़ में स्थित कचरा डिपो में दो दिनों में कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई। यहां अलग-अलग एरिया में कई बार आग लगी। 2 दिनों में करीब 10 दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया। सीकर के फायर ऑफिसर मदनलाल बरवड़ के अनुसार आतिशबाजी के चलते सीकर के नानी बीहड़ के कचरा डिपो में 2 दिनों में कई बार आग लग गई।