दतिया के भांडेर रोड पर स्थित रामेश्वर धाम दरबार में पंडित शिवम महाराज के द्वारा आज बुधवार 3 बजे दिव्य दरबार लगाया गया, इस दिव्य दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जहाँ पंडित शुभम महाराज ने लोगों की समस्याएं उनके बिना सुने ही परचे पर लिखकर बताई और समाधान भी शीघ्र होने की बात करते हुए उपाय बताए। आयोजन की प्रारंभ में पधारे संतों का सम्मान किया गय