पोटका प्रखंड अंतर्गत कासकॉम फुटबॉल मैदान परिसर के पीछे आदिवासी संस्कृतिक भवन बागमारा में सामाजिक संस्था रुसीका आखरा द्वारा राज्य के पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री स्मृति शेष-रामदास सोरेन जी की याद में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित इस श्रद्धान्जलि सभा मे बतौर अतिथि पोटका विधायक संजीब सरदार उपस्थित हुए। और दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि दी।