सदर एसडीओ राजीव नीरज ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में एसडीओ सदर अस्पताल में संचालित रसोई घर पहुंचे जहां साफ सफाई व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जन शिकायत पर एसडीओ ने रसोईघर में चावल की जांच की। गुमला अंचल अधिकारी हरीश कुमार को चावल का सैंपल लेकर जांच हेतु रांची भेजने का निर्देश दिया। सीईओ ने बोरा से चावल लेकर उसे सील किया।