खरसिया के ग्राम ठुसेकेला स्थित राजीव नगर में आज सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक ही परिवार के पति, पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद घर का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला, जिससे रहस्य और गहरा गया है। मौके पर पहुंचे एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम प्रवीण तिवारी और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है।