मनमाने तरीके से स्टोन क्रेशर स्थापित किएजाने के विरोध में सोमवार सुबह ग्यारह बजे ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की है। ग्यारह गांवों के ग्रामीणों ंमें बजाहर, फगुआद ग्रा तपालधार, टोरू, महेशक्वाल, थाती, जमूली, खैरी, डाका के लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर क्रेशर स्थापित किया जाना चिन्हित हुआ है ।