बरेली में श्री गणेश मूर्ति विसर्जन के मौके पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी बेअसर साबित हुई। आदेश था कि पुराने रोडवेज की जगह बसों का संचालन सेटेलाइट बस स्टैंड से किया जाएगा, लेकिन हकीकत में दिनभर पुराने रोडवेज से ही बसें चलती रहीं। नतीजा यह हुआ कि रोडवेज, सिकलापुर चौराहा, नॉवल्टी चौराहा और बरेली कॉलेज गेट पर कई बार लंबा जाम लग गया।