चिरैयाटांड़ के पास आधी रात को घूम रहा एक युवक को सोनहन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज मंगलवार को 4 बजे सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि पकड़ाया युवक भभुआ वार्ड 10 निवासी अब्दुल सत्तार इद्रिसी के 24 वर्षीय पुत्र रिजवान अली बताया गया है। जो चिरैयाटांड़ के पास आधी रात को युवक घूम रहा था। गश्ती के दौरान पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई है।