नेशनल हाईवे-21 पर गांव अरौदा और हंतरा के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई एदल सिंह ने बताया कि, मृतक की पहचान परमानंद (25) पुत्र भोजराज निवासी गांव बुढ़वारी खुर्द के रूप में हुई है। युवक अपने मामा को गांव महतौली छोड़कर रात को वापस अपने गांव लौट रहा था।