शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह शेरे पंजाब के पास एक महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया। यह दिनभर का तीसरा हमला बताया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी दहशत का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कुत्तों का वैक्सीनेशन और कर कोड लगाने का कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन आतंक फिर भी काम नहीं हुआ।